WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से अवैध रुप से चल रही अवैध शराब भट्टी का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से 110 लीटर कच्ची देशी नाजायज शराब व भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.04.2024 को मुखबिर की सूचना पर गिहार कॉलोनी कस्बा सिरसागंज से 03 अभियुक्तों 1. बाबूराम 2. संजय दत्त 3. करूआ उर्फ प्रेम को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से 110 लीटर अपमिश्रित शराब एवं भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सिरसागंज पर मु0अ0सं0 181/2024 धारा 60(2) आबकारी अधि0 व 272 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. बाबूराम पुत्र लल्लू निवासी गिहार कालोनी कस्बा व थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
2. संजय दत्त पुत्र महेन्द्र गिहार निवासी गिहार कालोनी कस्बा व थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
3. करूआ उर्फ प्रेम पुत्र बबलू निवासी गिहार कालोनी कस्बा व थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास अभिः- बाबूराम उपरोक्त
1.मु0अ0स0 053/2016 धारा 323/427/452/504/506 भादवि
2.मु0अ0स0 281/2020 धारा 188/269/270 भादवि
3.मु0अ0स0 429/2015 धारा 31(ए) क्रिमिनल लाँ (अमेन्डमेन्ट) एक्ट
4.मु0अ0स0 515/2019 धारा 60 आ0अधि0 व 272 भादवि
5.मु0अ0स0 782/2023 धारा 60 आ0अधि0
6.मु0अ0स0 822/2020 धारा 60 आ0अधि0 व 272 भादवि
7.मु0अ0स0 850/2017 धारा 60(1) आ0अधि0
8.मु0अ0स0 851/2017 धारा 51,9 बन जीव (संरक्षण) अधि0
9. मु0अ0सं0 181/2024 धारा 60(2) आबकारी अधि0 व 272 भा0द0वि0

आपराधिक इतिहास अभिः- संजयदत्त उपरोक्त
1.मु0अ0स0 380/2019 धारा 147/294/304/34/504/506 भादवि
2.मु0अ0स0 777/2021 धारा 60 आ0अधि0
3.मु0अ0सं0 181/2024 धारा 60(2) आबकारी अधि0 व 272 भा0द0वि0

आपराधिक इतिहास अभिः- करूआ उर्फ प्रेम उपरोक्त उपरोक्त
1.मु0अ0सं0 181/2024 धारा 60(2) आबकारी अधि0 व 272 भा0द0वि0

बरामदगीः-
1. 110 लीटर अपमिश्रित नाजायज कच्ची शराब
2.एक अदद टीन
3.एक गोल टीन की कीप
4.एक सिल्वर का पतीला
5.एक प्लास्टिक का पाइप
6.हीटर तार से कसा हुआ सीमेन्टेड
7.एक प्लास्टिक की पांच लीटर की कट्टी
8. तीन सफेद रंग की कट्टियां
9. एक कि0ग्रा0 यूरिया

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.व0उ0नि0 अजेन्द्र सिंह थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 अमित कुमार राय थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 यू0टी0 कौशल शर्मा थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
4.हे0.का0. 1047 शिवशंकर थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
5.हे0.का0. 1083 अशोक कुमार थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh