WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

थाना शिकोहाबाद पुलिस, एफएसटी एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत पार्टी विशेष द्वारा लोगों को अपने पक्ष में वोट डालने हेतु प्रलोभित करने के उद्देश्य से अंग्रेजी शराब की 16 अदद पर्चियों, 02 अदद मोबाइल फोन सहित दो अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।

लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये थे ।
उक्त निर्देशन के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में दिनांक 03.05.2024 को निरीक्षक आबकारी क्षेत्र 2, प्रभारी एफएसटी टीम एवं थाना शिकोहाबाद की संयुक्त टीम द्वारा अग्रेंजी शराब ठेका से शराब की अवैध रूप से सप्लाई की सूचना पर अग्रेंजी शराब की दुकान तहसील तिराहा कस्बा शिकोहाबाद का निरीक्षण किया गया दौराने निरीक्षण कैश काउन्टर पर सादा कागज पर लिखी हुई 16 अदद पर्चियाँ क्रमशः दिनांक 19.04.2024 की 02 पर्ची, दिनाँक 21.04.2024 की 05 पर्ची तथा दिनाँक 24.04.2024 की 05 पर्ची, दिनांक 25.04.2024 की कुल 03 पर्ची, दिनांक 26.04.2024 की कुल 01 पर्ची बरामद हुई है जिन पर कोड वर्ड में एक रूपये चंदा प्राप्त हुआ लिखा हैं । उक्त पर्चियों के सम्बन्ध में सेल्समैन 1. विवेक यादव उर्फ आलोक पुत्र शीलेन्द्र कुमार 2. सुजीत पुत्र जयपाल कठेरिया से पूछताछ की गयी तो बताया कि उक्त पर्चियाँ लोकसभा सामान्य निवार्चन-2024 के चुनाव के दृष्टिगत समाजवादी पार्टी कार्यालय शिकोहाबाद के प्रभारी सुधीर यादव, विनय यादव प्रधान द्वारा मतदाओं को अपनी पार्टी के पक्ष में वोट डलवाने हेतु प्रलोभन के रूप में पर्चियों पर कोड वर्ड लिखकर दिया है । एक रूपया चंदा प्राप्त होने का मतलब है कि एक बोतल पर्ची वाहक को देनी है । दुकान के लाइसेंस अनुज्ञापी ब्रजेश यादव के कहने पर पर्चियों पर वोटर को लुभाने हेतु शराब वितरण की जा रही थी । संयुक्त टीम द्वारा मौके से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 284/2024 धारा 188/171E/171F भादवि एवं 136 लोक प्रतिनिधित्व एक्ट पंजीकृत कराया गया है । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. विवेक यादव उर्फ आलोक पुत्र शीलेन्द्र कुमार निवासी नगला गंगे थाना जसराना जिला फिरोजाबाद ।
2. सुजीत पुत्र जयपाल कठेरिया हाल निवासी पैट्रोल पम्प के पीछे बुढरई रोड मैनपुरी चोराहा कस्बा व थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद मूल पता ग्राम नसूपुर सजैती थाना जसराना जिला फिरोजाबाद ।

नाम पता वांछित अभियुक्तगण-
1. सुधीर यादव पुत्र रतीराम यादव निवासी नगला मान सिंह थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद ( शिकोहाबाद सपा कार्यालय प्रभारी )
2. विनय प्रधान उर्फ छोटू निवासी आरोंज थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ( कार्यालय सहायक )
3. दुकान अनुज्ञापी ब्रजेश यादव पुत्र नाहर सिंह निवासी गणेश नगर थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद मूल पता नगला गंगे थाना जसराना जिला फिरोजाबाद ।

बरामद माल-
1. विभिन्न दिनांकों की 16 अदद पर्चियां शराब मतदाताओ के देने के क्रम वाली
2. स्टाक रजिस्ट्रर एक अदद ।
3. सेल्समैन द्वारा कोड वर्ड वाली पर्चियो के आदान प्रदान में प्रयुक्त दो अदद मोबाइल फोन ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. रवि कुमार प्रोफेसर प्रभारी एफएसटी टीम विधान सभा शिकोहाबाद ।
2. आबकारी निरीक्षक श्रीमती चेतना सिंह क्षेत्र-2 जिला फिरोजाबाद ।
3. प्र0नि0 अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
4. व0उ0नि0 योगेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
5. उ0नि0 त्रिमोहन सिंह चौकी प्रभारी संतजनू बाबा थाना शिकोहाबाद ।
6. हे0का0 729 सन्तोष कुमार थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
7. का0 962 अमन छोकर थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh