फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र चंचल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने कलैक्ट्रेट पर जिलाधिकारी रवि रंजन को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि जनपद के सभी ब्लाको में हुई बारिस व ओलावृष्टी के कारण किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा। उन्होंने किसानों फसलों को आंकलन कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।
पूर्व एम.एल.सी. डा. दिलीप यादव ने कहा बारिस व ओलावृष्टी से जनपद के किसानों की फसल बर्बाद हो गई। जिस कारण किसान भुखमरी की कगार पर है। किसान फसल की उपज से अपनी जीविका चलाता और बच्चों का लालन पालन करता है। उन्होने कहा कि गांव जलालपुर, शेरपुर, दादूपुर, गढ़ी छिपनी, नगला विजयपुरा, नगला भाव सिंह, ग्राम सिकेरा, दतावली, नरगापुर, नगला मवासी आदि गांव में बारिस से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रतिनिधि मंडल ने डीएम किसानों की फसलो का आकलन कराकर उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष योगेश गर्ग, कप्तान सिंह यादव, देवेन्द्र गुर्जर. अशोक यादव, जगमोहन यादव, अजय यादव, यतीश कुमार, ममता जैन, सनी कुमार, राममोहन यादव, रोहित कुमार, विकास के अलावा किसान अवनीश यादव, कोमल सिंह, कुमरपाल, सुखवीर सिंह, रूमाल सिंह, भीमसेन, मानपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया