सुल्तानपुर में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय विपुल कुमार श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि रविवार रात थाना मोतिगरपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा दियरा घाट गोमती नदी पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी पुलिस ने रमन सिंह पुत्र उपेन्द्र कुमार सिंह निवासी ग्राम बहाउद्दीनपुर और राहुल धुरिया पुत्र रामलौट निवासी ग्राम जलालपुर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ बरामद किए गए।
आरोपियों ने पूछताछ मेें कबूली ये बात
मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ करनें पर आरोपियों ने बताया गाया कि हम दोनों चोरी छिपे अवैध मादक पदार्थ को बेचते हैं। हमारे पास अभी और अवैध मादक पदार्थ है। जिसे हम लोगों ने मोतिगरपुर चौराहे से दियरा बाजार की ओर जाने वाले सड़क पर ग्राम दियरा के पास स्थित घनी झाडियों में अलग-अलग स्थान पर छिपा रखा है। जिसको हम लोग चलकर बरामद करा सकते है। जिसकी बरामदगी के दौरान अपराधियों ने छुपाये हुए असलहों से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। जिससे कि पुलिस बल हताहत हो जाए और इनकी गिरफ्तारी न कर सके।
खुद को बचाने के लिए पुलिस ने भी आरोपियों पर फायरिंग की। जिससे आरोपियों के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी
2 अदद तमंचा देशी, 2 अदद खोखा कारतूस
230 ग्राम हेरोईन
कुल 1160 रु0 बरामद
1 अदद बुलेनो कार
अपराधिक इतिहास –
HS NO-105A राहुल धुरिया
अपराधिक इतिहास –
मु०अ०स०- 40/15 धारा 302 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
मु०अ०स०- 492/15 धारा 3(1) यूपी गैंग एक्ट कोतवाली नगर सुल्तानपुर
मु०अ०स०- 302/16 धारा 307/34 भादवि व 25/27/3 आयुध अधिनियम थाना कादीपुर सुलतानपुर
मु०अ०स०- 206/17 धारा 323/386/506/34 भादवि थाना कादीपुर सुलतानपुर
मु०अ०स०- 235/17 धारा 352/504/506 भादवि थाना कादीपुर सुलतानपुर
मु०अ०स०- 320/17 धारा 307/34 भादवि व 25/27 आयुध अधिनियम थाना कादीपुर सुलतानपुर
मु०अ०स०- 296/18 धारा 3(1) यूपी गैगंस्टर एक्ट थाना कादीपुर सुलतानपुर
मु०अ०स०- 591/2018 धारा 307/427/504/506/109/34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
मु०अ०स०- 1047/18 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
382/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर
383/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर
71/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
72/23 धारा 307 भादवि थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
74/23 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त रमन सिंह
मु०अ०स०- 301/14 धारा-147,323 भादवि थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
मु०अ०स०-15914 धारा-110 द0प्र0सं0 थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
मु०अ०स०- 101/17 धारा-143,504,506,332,353,0352,307,336,436,34,427 भादवि, 7CLA ACT व ¾ लो0सं0 क्षति0
नि0 अधि0 थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
मु०अ०स०- 491/18 धारा- 307,427,504,506 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
मु०अ०स०-466/14 धारा-395,397,386,504,323 भादवि थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
मु०अ०स०-256/22 धारा-120 बी ,411, 414 420,467,468,471 भादवि व 3/25 आर्मस एक्ट थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
मु०अ०स०- 552/22 धारा-323,,365,387,506 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
मु०अ०स०-1047/18 धारा-3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
मु०अ०स०- 70/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
मु०अ०स०- 72/23 धारा 307 भादवि थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
मु०अ०स०- 73/23 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर