WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

जनपद में 18 मार्च से हो रही असामयिक वर्षा, ओलावृष्टि व अनावृष्टि से किसानों, फसलों में हुई क्षति को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी रवि रंजन ने सोमवार को अपने कार्यालय चैम्बर मंे बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधियों व राजस्व विभाग तथा कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों व बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों के हुए नुकसान को पूरा ध्यान रखते हुए क्षेत्र में जाकर सर्वे किया जाए। इसके लिए उन्होने राजस्व विभाग व बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधियों की संयुक्त टीम गठित कर क्षेत्र में जाकर किसानों की फसलांे का सर्वेे करे कि किस फसल को कितना नुकसान हुआ है और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि किसानों को फसलों की क्षतिपूर्ति करने के लिए मुआवजा देने की कार्यवाही की जा सके। उन्होने उप निदेशक कृषि व जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए है कि 18 मार्च एवं 20 मार्च 2023 को ओलवृष्टि व अनावृष्टि से हुई रबी फसलांे जैसे-गेहूॅ, जौ, सरसों, आलू, मंे हुई क्षति से सम्बन्धित जिन कृषक भाईयों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत अपनी फसल का बीमा कराया है वह 72 घण्टों के अन्दर टोल फ्री नमबर-1800116515, पर अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराए। सभी तहसीलों, विकास खण्डों पर इस आशय के होर्डिंग लगवाए जाए। उन्होने सभी किसान भाइयों से अपील की है कि वह अपनी फसलों की क्षति की सूचना टोल फ्री नम्बर-1800116515, पर अथवा उप कृषि निदेशक व जिला कृषि अधिकारी कार्यालय एवं विकास खण्ड स्तरीय हैल्प डेस्क के माध्यम से सूचित कर सकते है।

About Author

Join us Our Social Media