WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फोटो- टूंडला में पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी एवं स्व. सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी एवं अन्य
फोटो- महानगर कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते महानगर अध्यक्ष साजिद बेग, साथ में प्रकाशनिधि गर्ग एवं अन्य
फोटो-शिकोहाबाद में सरदार बल्लभ भाई पटेले एवं पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण नमन करते कांग्रेस नगर अध्यक्ष मुकेश गॉड एंव अन्य

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद/टूंडला। जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं पूर्व गृहमंत्री स्व. सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में टूंडला एटा रोड स्थित नारायण मैरिज होम में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं पूर्व गृहमंत्री स्व. सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर संदीप तिवारी ने उनको नमन करते हुए कहा कि इंदिरा जी को उनके कड़े फैसलों, मजबूत इरादों तथा जनता के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए दुनिया में लोग उन्हें आयरन लेडी के नाम से जानते थे। नगर अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के बाद अपने तीव्र निर्णय के कारण देश को तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ने में मदद की। इन्ही कारणों से गांधी जी ने सरदार पटेल को लौह पुरुष की उपाधि दी। वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यनारायण राजमल ने कहा कि आज देश जो तरक्की के रास्ते पर है। उसमें इन दोनों नेताओं का बहुत बड़ा योगदान है। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, दुष्यन्त धनगर, अनिल उपाध्याय, सुनीता शर्मा, राकेश मेवाती, कन्हैया शर्मा, संजीव रघुवंशी और शत्रुघ्न सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय नगला बरी कश्मीरी गेट पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी पुष्यतिथि एवं पूर्व गृहमंत्री लौह पुरुष स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती महानगर कांग्रेस अध्यक्ष साजिद बेग के नेतृत्व में मनाई गई। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद वेग एवं आल इंडिया कांग्रेस के सदस्य प्रकाश निधि गर्ग ने कहा कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने अपना जीवन देश के लिए कुर्बान कर दिया। उन्होंने देश को जोड़ने का काम किया। उन्होंने राजा, महाराजा वाली प्रथा खत्म कर लोकतंत्र हक दिया। इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी वकार अहमद, महानगर उपाध्यक्ष सौरभ पोरवाल, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष वकार खालिक, सेवादल अध्यक्ष नूरूल हूदा लाला राईन गांधी, मजहर बेग, अजान, आदिल, , आमिर फेज, सहरीन खान, सोनू खान आदि मौजूद रहे। वहीं शिकोहाबाद में नगर अध्यक्ष मुकेश गॉड की अध्यक्षता में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी पुण्यतिथि एवं पूर्व गृहमंत्री स्व. सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस दौरान पीसीसी सदस्य शशि शर्मा, विजय चतुर्वेदी, सानू अंसारी, जगदीश बाल्मिक, प्रदीप कुलश्रेष्ठ, बाबा तिवारी, सुशील मथुरिया, आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media