WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

लोन के नाम पर ठगी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह पुलिस ने किया खुलासा।

3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार,भारी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड,बैंक मोहर,पेंपलेट,लॉन संबंधी फॉर्म 3 मोबाइल फोन और 31 हजार 500 रूपए नगद बरामद किए।

राजू कुशवाहा शिकायतकर्ता द्वारा थाना उत्तर में स्टेट बैंक आफ इंडिया से लॉन दिलाने के नाम पर उसे धोखाधड़ी कर ली गई है इसमें थाना उत्तर पुलिस और साइबर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमे गौरव,मनीष यादव,रोहित यादव है जो की भोले वाले लोगों को लोन कराने के नाम पर उनसे ठगी करने का काम करते थे इन सातिर ठगो का नेटवर्क आगरा,फिरोजाबाद मैनपुरी,बुलंदशहर,एटा,मथुरा ऐसे शहरों में था यह जगह जगह पेंपलेट लगाकर लोन दिलाने का प्रचार प्रसार करते थे और उन पेंपलेट पर फर्जी मोबाइल नंबर लिखे रहते थे उन नंबरों पर जब कॉल आती थी तो वह व्हाट्सएप्प कॉल के जरिए उपभोक्ताओं से बात करते थे और उनके आधार कार्ड मंगा कर किसी बैंक के पास उन्हें बुला लेते हो फर्जी लोन का फॉर्म भरवा कर उनको बातों में देकर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिया करते थे और इसी तरह इनका खर्चा चल रहा था लेकिन साइबर थाना पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार कर लिया है और इन ठगो को जेल भेजा जा रहा है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh