WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा जनपदीय पुलिस विभाग के साथ स्टूडेंट पुलिस एक्सपीरिएंस लर्निंग प्रोग्राम के तहत छात्र / छात्राओं को थाने की कार्यप्रणाली के बारे में दी जा रही हैं विभिन्न जानकारियाँ ।

जनपद के चिह्नित कुल 08 थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 16-11-2023 से हो चुका है प्रारम्भ ।

छात्र / छात्राओं को पुलिस बीट, त्यौहार रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, यातायात नियमों, विभिन्न धाराओं, एफआईआर, संज्ञेय / असंज्ञेय अपराधों के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब, कू आदि) एवं साइबर के सम्बन्ध में दी जा रही है विस्तृत जानकारी ।

साथ ही पुलिस विभिन्न हैल्पलाइन नम्बरों (डायल112, डायल1090,डायल102,डायल108,डायल181, डायल 1098 आदि) के बारे में भी जानकारी देकर किया जा रहा है जागरूक ।

जनपद में लगातार अभियान जारी है…………….

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा जनपदीय पुलिस विभाग के साथ स्टूडेंट पुलिस एक्सपीरिएंस लर्निंग प्रोग्राम चलाये जाने के क्रम में जनपद फिरोजाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में स्टूडेंट पुलिस एक्सपीरिएंस लर्निंग प्रोग्राम से संबंधित जनपद के चिन्हित कुल 08 थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 नवंबर 2023 से शुरू कर दिया गया है, जिसमें प्रशिक्षक के रूप में थाना प्रभारी,निरीक्षक अपराध/वरिष्ठ उप निरीक्षक,हेड मोहर्रिर,कंप्यूटर ऑपरेटर और महिला हेल्प डेस्क/आइजीआरएस मुंशी द्वारा थानों में आए छात्र / छात्राओं को पुलिस का परिचय देते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस एक अनुशासित बल है तथा इसकी कार्यप्रणाली अन्य विभागों से अलग है । पुलिस का कार्य जनता की सुरक्षा करना एवं समाज में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना है । बीट, त्यौहार रजिस्टर, रजिस्टर नं0 .4, ग्राम अपराध रजिस्टर, एफआईआर, विभिन्न धाराओं, यातायात नियमों, संज्ञेय/असंज्ञेय अपराध आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब, कू आदि) एवं साइबर सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गयी ।

About Author

Join us Our Social Media