थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को 02 अवैध कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन पाताल के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना बसई मौ0पुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान ग्राम सोफीपुर के पास से एक अभियुक्त डब्बू उर्फ अनीश को गिरफ्तार किया गया है । तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बसई मौ0पुर पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
1-डब्बू उर्फ अनीश पुत्र रहीसउद्दीन निवासी किरायेदार मकान ढपली कोहिनूर रोड गली नं 38 चिस्तीनगर थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी-
1-02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 90/2019 धारा 307/504 भादवि थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 268/2020 धारा 294 भादवि थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 267/2021 धारा 377/506 भादवि थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 648/2021 धारा 102/41 द0प्र0सं0 व 411/414 भादवि थाना टूण्ड़ला जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 649/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्ड़ला जनपद फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 186/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-श्री अनुरूद्ध प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद ।
2-उपनिरीक्षक श्री मनोज कुमार थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद ।
3-हे0कां0 953 ललित शर्मा थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद ।
4-कां0 896 मनीष कुमार थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद ।