WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। जिला प्रधान संगठन द्वारा शनिवार को मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा गया। जिसमें जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओ और भ्रष्टाचार के दोषियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही कर जनता को सस्ता और अच्छा इलाज मुहैया कराने की मांग की।
जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने ज्ञापन में कहा कि फिरोजाबाद जिला चिकित्सालय को जब से स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सोसाइटी के अधीन कर दिया गया है तभी से जिला अस्पताल की स्थिति दिन पर दिन बदतर होती जा रही है। रोगियों से दवाई बाहर से मंगाई जाती है। प्रसूताओ को ऑपरेशन और व्यवस्था न होने का कहकर निजी अस्पतालों में प्राइवेट एंबुलेंसों से भिजवाया जाता है। जो अस्पताल परिसर में खड़ी रहती है और डाक्टरो आदि को मरीज के हिसाब से कमीशन देती है। चिकित्सको के बैठने का कोई समय निर्धारित नहीं है। कार्य करने वाले चिकित्सको को स्थानांतरित कर दिया गया है। इमरजेंसी वर्षों से ट्रामा सेंटर में संचालित की जा रही है। जहां ट्रामा सेंटर की कोई व्यवस्था नहीं है। तमाम मशीने लगने के बाद भी चालू नहीं है। गंभीर रोगियों को रैफर कर दिया जाता है। डिजिटल एक्सरा मशीन कई महीनों से बंद है। आंखों की जांच करने वाली मशीन खराब है। पीने के पानी की व्यवस्था ठीक नहीं है। कुछ दिनों से निजी संस्था ने प्याऊ लगवा दी है। कुल मिलाकर लंबा बजट खर्च करने के बाद भी पानी मुहैया नहीं है। गंदगी से अस्पताल परिसर अटा पड़ा रहता है। उन्होंने उक्त मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh