WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

शिकोहाबाद। नगर के मोहल्ला गढ़ैया स्थित ख्यालीराम जनकल्याण मेमोरियल शिक्षा सेवा समिति की एक वैठक समिति कार्यालय पर समिति अध्यक्ष प्रीती मिश्रा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी। जिसमें महिलाओं ने 50 प्रतिशत आरक्षण की मांग की।
समिति अध्यक्षा ने बताया कि 4 अप्रैल 2016 से लेकर कई बार जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया। शिकोहाबाद से दिल्ली पैदल यात्रा की, प्रधानमंत्री मोदी के आवास का घेराव किया, दिल्ली में हावड़ा राजधानी को रोका। लेकिन मुझे बड़ा दर्द है कि भारत सरकार ने आज तक मेरे इस आरक्षण को लेकर मात्र एक पत्र मुझे दिया और मुझे बड़ा कष्ट हो रहा है। आज देश को आजाद हुए 75 साल हो गए आज तक महिलाओं को उनका अधिकार नहीं मिला। संविधान में लिखा हुआ है महिला को पुरुष के बराबर अधिकार मिलना चाहिए। महिलाओं ने भी एक सुर मे प्रीती मिश्रा का साथ देने की वात कहीं। बैठक मे फरीदा बेगम, सुमन, मिथलेश ,कमलेश, शीला, सरोज, विनीता, हेमलता जादौन, शारदा देवी, जुबेदा, आशीष मिश्रा, आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh