धनतेरस के अवसर पर जनपद के M G E M विद्यालय में रंगोली के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कक्षाओं के छात्रों ने विभिन्न विभिन्न प्रकार की कलाकृति एवं रंगोली बनाएं रंगोली की विशेषताएं कुछ इस प्रकार थी
कोई रंगोली अपने धर्म का प्रचार प्रसार का उद्देश्य देती दिखी तो कोई रंगोली मानवता को बढ़ावा दे रही थी साथ वर्तमान में जिस बीमारी से पूरा देश व विश्व जूझ रहा है उस बीमारी के आने के कारण एवं प्रकृति से खिलवाड़ करने के कारण जो संकट आए छात्रों ने उसे भी अपनी कला से प्रस्तुत किया एवं प्रकृति को हरा भरा रखने का उद्देश्य दिया
About Author
Post Views: 543