फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद् ब्रजप्रांत की शाखाओं के द्वारा संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन 31 अक्टूबर दिन रविवार को विद्यालय स्तर पर कराया जा रहा है।
ब्रजप्रांत महासचिव राहुल गर्ग ने बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता के माध्यम से भारत विकास परिषद ने अपनी पूर्ण राष्ट्र में एक विशिष्ट पहचान बनाई है। जिसका आयोजन इस बार कोविड महामारी के कारण विद्यालय स्तर पर आनलाइन किया जा रहा है। जिसमें ब्रजप्रांत में आगरा, फिरोजाबाद एवं मथुरा जिलों से लगभग 5000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण किया है। ब्रजप्रांत अध्यक्ष प्रमोद सिंघल ने बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपने देश के प्रति प्रेम, गर्व एवं समर्पण भाव को जागृत करना है। हमारे बच्चे जिज्ञासु हों उन्हें हमारे भारत की प्राचीन संस्कृति, सभ्यता, धर्म, गौरवशाली इतिहास, भूगोल, विज्ञान तथा ऋषियो, संतों एवं महापुरुषों की जानकारी के साथ-साथ प्राकृतिक संपदा, आधुनिक तकनीकी, उद्योग इत्यादि की जानकारी प्राप्त हों सकें। जिससे उनको ज्ञात हो कि हमारा भारत वर्ष विश्व में किसी से कम नहीं हैं। समिति के प्रांतीय प्रभारी शिवकुमार शर्मा एवं प्रांतीय संयोजक देवव्रत पांडे ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो वर्ग में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में आयोजित की जाती है। जो कि पांच चरणों में आयोजित की जाती है। प्रथम चरण में विद्यालय स्तर पर, द्वितीय चरण में शाखा स्तर पर, तृतीय चरण में प्रांत स्तर पर, चतुर्थ चरण में रीजनल स्तर पर एवं पंचम चरण में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन किया जाता है। इस दौरान ब्रजप्रांत मीडिया प्रभारी पीयूष अग्रवाल भी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार