फिरोजाबाद। शुक्रवार को राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) द्वारा विद्यार्थी मंच के प्रेरणा स्रोत मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 90 वीं जन्म जयंती मनाई गई। साथ ही विश्व छात्र दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
विद्यार्थी मंच के ब्रजप्रांत प्रभारी दीपक कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच जो कि एक गैर राजनीतिक छात्र संगठन है। जो रानी लक्ष्मीबाई और डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के आदर्शों पर चलता है। आज डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जन्म जयंती को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। हम सभी छात्र-छात्राओं व युवाओं को उनके आदर्शों से सीख लेनी चाहिए। मंच के जिलाध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि हमें अब्दुल कलाम के जीवन से सीख लेनी चाहिए कि किस प्रकार एक गरीब छात्र जो संघर्षों से जूझकर देश के मशहूर वैज्ञानिक व देश के राष्ट्रपति रहे। कार्यक्रम में महानगर मीडिया प्रभारी अर्पित जैन, महानगर महासचिव सनी प्रजापति, वरुण कटारा, हर्ष शर्मा, हसन सिद्दकी, अमन कुशवाहा, अनूप यादव, राजा, अभिमन्यु आदि मौजूद रहे।
वहीं भीम आर्मी छात्र संघ के महानगर अध्यक्ष मोनू सिंह के नेतृत्व मे डा. एपीजे अब्दुल कलाम की जन्म जयंती पर मिष्ठान वितरण किया गया। योगेश गौतम ने कहा ने कहा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम एक महान पुरुष थे। हम उनके विचारों को नहीं भूल सकते। लवलेश बौद्ध, बंटी भाई, राजेश कुमार, सोहेल भाई, मोहन, शिवम, रितिक, निखिल, अंकित, करन गौतम, रुपेश, तनिश आदि मौजूद रहे।