WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

सिरसागंज। जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल, सिरसागंज में जिला विज्ञान क्लब द्वारा बच्चों को डेंगू एवं वायरल बुखार के विषय में जागरूक किया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि डेंगू बुखार एक प्रकार का संचारी रोग है। जिसके मुख्य लक्षण अत्यधिक तीव्र बुखार आना, अत्यधिक शरीर एवं सिर दर्द होना है। यह बीमारी वयस्कों की तुलना में बच्चों में अधिक फैलती है। यह वायरस द्वारा फैलता है, जिसके विभिन्न टाइप 1,2,3,4 आदि होते है। यह बीमारी मलेरिया की भाँति एडीज मच्छर के काटने से फैलती है। जो व्यक्ति को दिन में काटता है। जिस दिन डेंगू वायरस युक्त मच्छर किसी व्यक्ति को काटता है, उसके 3 से 5 दिनों में उसमें डेंगू के लक्षण प्रदर्शित हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए एडीज मच्छर को प्रजनन से रोकें एवं मच्छर से काटने से बचाएं। अपने घर के आसपास पानी एकत्रित न होने दें, रूकी हुई नालियों को साफ कर दें, रूम कूलरों एवं फूलदानों का पानी साफ कर दें एवं फ्रीज की ट्रे को भी स्वच्छ कर दें। इसके साथ ही अपने घर के आसपास को स्वच्छ करें एवं सभी नागरिकों को इसके प्रति जागरूक करें। यदि कोई भी व्यक्ति इस बीमारी से संक्रमित हो जाता है। उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग में दीजिये। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा ने किया। कार्यक्रम में योगेश कुमार, जब्बार खान, सोहेल खान, आशिका, आरिफ आदि के साथ समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

About Author

Join us Our Social Media