फिरोजाबाद। थाना एका पुलिस ने 15 हजार के ईनामियां टाॅप टेन हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका एक साथी भागने मेें सफल हो गया। पुलिस ने मौके से कार में लदी अबैध शराब व तमंचा बरामद किया है।
एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष एका रविन्द्र कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में वाहन चैकिंग कर रहे थे तभी उन्होंने मुखविर की सूचना पर मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर राहुल पुत्र रामवीर सिंह निवासी सिकन्दरपुर थाना एका को शीशिया नहर पुल के पास नहर पटरी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके कब्जे से बैगनार कार को कब्जे में लिया है। जिसमें से 10 पेटी देशी अवैध शराब व एक देशी तमंचा बरामद हुआ है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि इसका एक साथी पुष्पेन्द्र पुत्र किशनपाल उर्फ उजागर सिंह निवासी सिकन्दरपुर थाना एका भागने में सफल रहा है। उसकी गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है। इसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh