थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से बने / अधबने 03 तमंचा, 13 अदद नाल (315 बोर व 12 बोर) मय जिन्दा / खोखा कारतूस व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.04.2024 को ओमवीर स्कूल के पीछे नहर की पटरी के किनारे बनीं झाड़ियों पहल ग्राम नगला भूंड से अभियुक्त पप्पू उर्फ केदार सिंह पुत्र स्व0 अशरफीलाल निवासी अतापुरा थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से दो अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर जिंदा, 03 अदद नाल 315 बोर, 10 अदद नाल 12 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर, एक अदद तमंचा 315 बोर अधनिर्मित एवं तमंचा बनाने के उपकरण (फैक्ट्री) बरामद हुए हैं जिसके आधार पर थाना फरिहा पर मु0अ0सं0 75/2024 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
1-पप्पू उर्फ केदार सिंह पुत्र स्व0 अशरफीलाल निवासी अतापुरा थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद

अभियुक्त पप्पू उर्फ केदार सिहं उपरोक्त के कब्जे से बरामद माल:-
1- दो अदद तमंचा 315 बोर
2- एक अदद तमंचा 315 बोर अधनिर्मित
3- तीन अदद नाल 315 बोर
4- 10 अदद नाल 12 बोर
5- एक अदद कारतूस 315 बोर जिंदा
6- व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर
7- एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर
8- तमंचा बनाने के उपकरण (फैक्ट्री)

अभियुक्त पप्पू उर्फ केदार सिहं उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 75/2024 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना फरिहा जनपद फिरोजावाद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री उदयवीर सिहं मलिक थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद
2.व0उ0नि0 श्री उमेश सिहं थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद
3. प्रशिक्षु उ0नि0 श्री उदय सिहं फऱिहा जनपद फिरोजाबाद
4. है0का0 342 सर्वेश कुमार,5-है0का0 553 विजय कुमार,का0 971 वैभव कुमार थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh