थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त मुखिया को 01 किलो 260 ग्राम चरस के साथ किया गया गिरफ्तार ।
अभियुक्त थाना सिरसागंज का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है ।
अभियुक्त के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर पंजीकृत है करीब डेढ़ दर्जन अभियोग ।
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी पर रोक लगाने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहै अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त मुखिया पुत्र लायक सिंह को सुभाष तिराहा से गिरफ्तार किया गया है । तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 260 ग्राम चरस बरामद की गयी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सिरसागंज पर मु0अ0स0 179/2024 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त मुखिया थाना सिरसागंज का एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसका (एचएस न0 79 ए) है । अभियुक्त के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर करीब डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर उसे मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.एचएस न0 79(ए) मुखिया पुत्र लायक सिंह गिहार निवासी गली नं0 03 गिहार कालोनी कस्बा व थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगीः-
1.एक किलो 260 ग्राम चरस ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 1116/2018 धारा 60 आव0अधि0 थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 424/2018 धारा 120बी/147//148/149/323/354/452 भादवि थाना शिकोहावाद जिला फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0 19/2021 धारा 60/72 आ0अधि0 व धारा 272 भादवि थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0सं0 24/2022 धारा 60/63 आ0अधि0 व धारा 272 भादवि थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
5.मु0अ0सं0 55/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
6.मु0अ0सं0 57/2020 धारा 102/41 सीआरपीसी व धारा 411/414 भादवि थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
7.मु0अ0सं0 186/2021 धारा 60/62 आ0अधि0 व धारा 272 भादवि थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद जिला फिरोजाबाद ।
8.मु0अ0सं0 251/2020 धारा 60 आ0अधि0 थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
9.मु0अ0सं0 279/2023 धारा 60/62 आ0अधि0 थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
10.मु0अ0सं0 524/2022 धारा 60(2) आ0अधि0 थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
11.मु0अ0सं0 550/2017 धारा 392/411 भादवि थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
12.मु0अ0सं0 617/2021 धारा 60 आ0अधि0 थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
13.मु0अ0सं0 778/2015 धारा 14/148/323/427/504/506 भादवि जिला फिरोजाबाद ।
14.मु0अ0स0 214/2016 धारा 147/323/452/504/506 भादवि थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
15.मु0अ0स0 179/2024 धारा 8/20 NDPS ACT थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.व0उ0नि0 अजेन्द्र सिंह थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 अमित राय थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 यू0टी0 कौशल शर्मा थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
4.हे0.का0. 1047 शिवशंकर थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
5. हे0.का0. 1083 अशोक कुमार थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
6.का. 1100 मनीष कुमार थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
7.का0 386 भुवनेश्वर पटेल थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।