थाना लाइनपार, एसओजी / सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09-03-2024 को पुष्पेन्द्र की हुई हत्या का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त महेन्द्र प्रताप को आलाकत्ल सहित किया गिरफ्तार ।
दिनांक 09-03-2024 की रात्रि डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है जिसका शव ग्राम आलमपुर जारखी के पास पडा हुआ है । उक्त सूचना पर तत्काल ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची एवं शव को कब्जे में लेकर शव की पहचान पुष्पेन्द्र यादव पुत्र श्यामवीर निवासी उलाऊ खेडा थाना टून्डला जिला फिरोजाबाद के रूप में हुई जिसकी गला रेतकर हत्या की गयी थी । मृतक के शव को पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना लाइनपार पर दिनाँक-10/03/2024 को वादी की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0स0-77/2024 धारा 302 आईपीसी बनाम सोमराज पुत्र निरोत्तम सिह निवासी आलमपुर जारखी थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद आदि 04 नफऱ पंजीकृत हुआ ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा मामले के खुलासे हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में एसओजी / सर्विलांस टीम सहित कुल 03 टीमों का गठन किया गया । मुकदमा घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही थी जिसके कारण सभी तथ्यों को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए घटनास्थल व सम्भावित आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज व सर्विलांस की मदद से संदिग्ध व्यक्तियों के मोबाइल नम्बरों की लोकेशन प्राप्त की गयी । मुकदमा उपरोक्त की विवेचना के दौरान एकत्रित किये गये साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त 1-महेन्द्र प्रताप सिह पुत्र ग्याप्रसाद निवासी कुँजपुरा हबेली थाना अराँव जिला फिरोजाबाद 2-राजा यादव पुत्र जितेन्द्र सिह हाल निवासी बिजेन्द्र कालौनी कस्वा व थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद मूल निवासी ग्राम बढाईपुरा थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद के नाम प्रकाश में आये । प्रकाश में आये अभियुक्त महेन्द्र प्रताप सिह पुत्र ग्याप्रसाद निवासी कुँजपुरा हबेली थाना अराँव जिला फिरोजाबाद सम्वन्धित मु0अ0स0-77/2024 धारा 302 आईपीसी थाना लाइनपार को दिनाँक-18/03/2024 समय-05.50 बजे रेलवे लाइन अन्डरपास नकटपुरा से पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशांदेही से घटना में प्रयुक्त एक अदद सर्जिकल ब्लेड को मुकदमा घटनास्थल नीम के पेड के पास गेंहू के खेत से बरामद किया गया ।
पूछताछ विवरणः-
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त महेन्द्र प्रताप सिंह उपरोक्त द्वारा घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैंने मृतक पुष्पेन्द्र से 19 लाख रूपये लिये थे जिसमें 05 लाख रूपये का बैनामा मृतक के बडे भाई अनिल कुमार(वर्तमान में जेल में निरूद्ध है) के बच्चों के नाम किया था जिसमें मृतक पुष्पेन्द्र व उसके पिता श्यामवीर सिह संरक्षक थे । मृतक पुष्पेन्द्र मुझसे आए दिन शेष बचे रूपयों को माँगता था जिसके सम्बन्ध में मैंने अपने दोस्त राजा को बताया कि हम दोनों लोग पुष्पेन्द्र की हत्या कर देते हैं और हत्या का आरोप पुष्पेन्द्र के बडे भाई अनिल कुमार के ससुर सोमराज पर लग जायेगा क्योंकि सोमराज द्वारा लिखाये गये दहेज हत्या के मुकदमे में अनिल इस समय जेल में बन्द है फिर हम दोनों ने मिलकर पुष्पेन्द्र की हत्या कर दी ।
अपराध करने की तरीका-
अभियुक्तगण द्वारा मृतक को मोबाइल फोन से बरी चौराहा फिरोजाबाद बुलाया । मृतक अपनी मोटर साइकिल से बरी चौराहा पर आ गया तथा अभि0गण द्वारा मृतक से कहा गया कि तेरे भाई के मुकदमा में राजीनामा के लिए सोमराज के घर पर चलते हैं । उसी मोटर साइकिल पर अभियक्तगण मृतक पुष्पेन्द्र को बीच में बैठाकर सोमराज के खेत के पास घटनास्थल पर ले गये जहाँ पर मोटर साइकिल पर पीछे बैठे अभियुक्त राजा ने तमंचे से मृतक पुष्पेन्द्र के पीछे से गोली मार दी जो पुष्पेन्द्र के दाहिने कन्धे में लगी जिससे मृतक मुँह के बल मोटरसिकिल से नीचे गिर गया । उसके बाद अभि0गण द्वारा मृतक के गले में कपडा ठूँस कर मृतक के बाल पकडकर सर्जिकल ब्लेड से उसका गला काट दिया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
01-महेन्द्र प्रताप सिह पुत्र ग्याप्रसाद निवासी कुँजपुरा हबेली थाना अराँव जिला फिरोजाबाद उम्र करीव 26 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
01-घटना में प्रयुक्त एक अदद सर्जिकल ब्लेड (आलाकत्ल)
घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीमः-
1-श्री हिमाँशु गौरव क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद ।
2-प्रभारी निरीक्षक श्री ऋषि कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3-श्री शैलेन्द्र चौहान प्रभारी एसोजी जनपद फिरोजाबाद मय एसओजी टीम ।
4-व0उ0नि0 श्री विपिन कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
5-उ0नि0 श्री प्रदीप मिश्रा थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
6-उ0नि0 श्री महाबीर सिह थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
7-उ0नि0 श्री विमलेश कुमार त्रिपाठी सर्विलांस सैल मय सर्विलांस टीम ।
8-है0का0 अजीत कुमार थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
9-है0का0 326 अनिल गुप्ता सर्विलांस सैल फिरोजाबाद ।
10-है0का0 953 ललित शर्मा एसओजी फिरोजाबाद
11-आरक्षी 887 उग्रसेन एसओजी फिरोजाबाद
12-आरक्षी 438 विनीत कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
13-है0का0 181 प्रशान्त कुमार सर्विलांस सैल फिरोजाबाद ।
14-है0का0 186 करनवीर सिह सर्विलांस सैल फिरोजाबाद ।
15-है0का0 837 अमित चौहान सर्विलांस सैल फिरोजाबाद ।
16-है0का0 1059 देवेन्द्र कुमार,17-है0का0 950 लखन वैष्णव सर्विलांस सैल फिरोजाबाद ।
18-आऱक्षी 118 रघुराज सिंह, 19-आरक्षी 369 सन्तोष कुमार, 20-आरक्षी 723 कृष्णकुमार सर्विलांस सैल
21-आरक्षी 1176 लोकेश गौतम, 22-है0का0 439 जयनारायन, 23-है0का0 736 सुशील कुमार
24- आरक्षी 920 सन्दीप कुमार, 25-आरक्षी 879 जयप्रकाश एसओजी फिरोजाबाद ।