थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को असलाह सहित किया गया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी जसराना फिरोजाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा चैकिंग से दौरान 01 अभियुक्त निहाल उर्फ नहना पुत्र सियाराम को मुस्तफाबाद रोड़ आकाश ट्रेडर्स से मय एक अवैध तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
1.निहाल उर्फ नहना पुत्र सियाराम निवासी मौ0 कछियाना कस्बा व थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी-
1.एक अदद तमंचा 12 बोर नाजायज मय 02 जिंदा कारतूस 12 बोर ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 37/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 10/2023 धारा 380/457 भादवि थाना फरिहा फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0स0 228/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फरिहा फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0स0 226/19 धारा 399/401 भादवि थाना फरिहा फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिहं थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री इन्दल सिहं थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
3.का0 971 वैभव थाना फऱिहा जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 848 ऋषि सिंघल थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।