फ़िरोज़ाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र सोफीपुर के निकट कार सवार बदमाशों नें bjp कार्यकर्त्ता ओर उसके दोस्त चूड़ी व्यापारी को टक्कर मारकर किया घायल,उसके वाद रुपया लूटकर हुये फरार , पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
वीओ – मामला है गांव सोफीपुर रामनगर चौराहे के पास है,आरोप है बाइक सवार bjp कार्यकर्त्ता अरुण वर्मा ओर उसके दोस्त गौरव वर्मा में कार सवार बदमाशों नें पीछे सें टक्कर मारकर घायल कर दिया, उसके बाद आरोपी 1 लाख 80 हज़ार रुपया लूट कर फरार हो गयी, घटना की सूचना पर मोके पर परिजन भी पहुंच गए ओर घायल पड़े लोगो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, बताया जाता है चूड़ी व्यापारी गौरव आपने दोस्त bjp कार्यकर्त्ता अरुण वर्मा के साथ रुपया लेकर चूड़ी कारीगरों का हिसाव करने जा रहा था, इसी दौरान बदमाशों नें घटना की अंजाम दें दिया है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रहीं है