आरक्षी पुलिस पदों पर भर्ती मामले में फिरोजाबाद पुलिस ने चार सॉल्वर गैंग के सदस्यों को किया गिरफ्तार।
असली परीक्षार्थी से पांच-पांच लाख रूपए लेकर दे रहे थे उनकी जगह परीक्षा।
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश है की परीक्षा में किसी भी आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए उसी शक्ति के चलते फिरोजाबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है पुलिस ने सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए उसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो कि रुपए लेकर दूसरी की जगह परीक्षा देते थे जिसमे सॉल्वर गैंग के मास्टर माइन्ड हरिशंकर उर्फ हरिओम व रमनेश एवं दो उ0प्र0 पुलिस भर्ती के अभ्यार्थी नितिन व अभिषेक यादव को भारी मात्रा में कूट रचित दस्तावेज, परीक्षा से सम्बन्धित दस्तावेज एवं 20,200 रुपये के साथ कृष्णा बिहार कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना उत्तर पर मु0अ0सं0 115/24 धारा 420/467/468 व 3/9 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्तगण हरिशंकर और रामनेश ने बताया कि वह दोनों परीक्षाओं में असली परीक्षार्थी की जगह उससे रूपये लेकर उसकी जगह पर दूसरा व्यक्ति असली परीक्षार्थी के नाम पते से प्रपत्र तैयार करके फोटो लगाकर तथा अंगुष्ठ छाप के प्रिंट की सिलिकॉन उंगली पहनाकर परीक्षा कराते है।वह दोनों इस काम के परीक्षार्थियों से 5-5 लाख रूपये लेते है और फिर असली परीक्षार्थी के अंगुल चिन्ह बनाकर इनका क्लोन बनाकर नकली परीक्षार्थीयों को उंगलियों पर चढाकर तथा आधार कार्ड पर उसी फोटो लगाकर एवं प्रवेश पत्र पर वही फोटो लगाकर एग्जाम में भेज देते है । हमारे पास जो कागज मिले है उसमें चार नकली आधार कार्ड है जो हमने परीक्षा दिलाने के लिए कूटरचित बनाये है ।हमारे साथ जो नितिन और अभिषेक मिले है, ये सिपाही की परीक्षा दे रहे हैं । इनसे भी हमारे 5-5 लाख रूपये तय हुये थे, लेकिन इन्होने केवल 57,000/- रूपये ही हमको दिये हैं, 4 लाख रूपये सुबह देने का वादा किया था कि तब तक आपने हमें पकड लिया । हमारे पास से जो 20,200/- रूपये बरामद हुए हैं, यह रूपये भी हमने नितिन और अभिषेक से लिये हैं, और जो रूपये पहले लिये थे उनको खर्च कर लिया है । इन दोनों के एडमिट कार्ड के अलावा और जो एडमिट कार्ड व अंगुलछाप तथा आधार कार्ड हमसे बरामद हुए हैं, उनके जगह भी फर्जी सोल्वर बैठाकर परीक्षा करानी थी । हमारे पास से 08 आधार कार्ड बरामद हुए हैं, जिनमें से 04 असली हैं और 04 पर फर्जी फोटो लगाकर असली के रूप में तैयार परीक्षा में प्रयोग करने के लिये तैयार किए गए हैं जो अलग अलग फाईल में लगे हुए हैं, वे असली हैं और चारों इकट्ठे मिले हैं, वे नकली है । इन दोनों के अलावा और लोगों से जो हमने रूपये लिये हैं, वह रूपये हमने खर्च कर लिये है ।