फ़िरोज़ाबाद थाना जसराना के गांव मोनीपुरा के निकट ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगो को रौदा, एक की मौत दो घायल, पुलिस मामले की जाँच में जुटी,
वीओ – तेज रफ़्तार के चलते गांव मोनीपुरा के निकट बड़ा हादसा हुआ है, घटना है शुक्रबार की रात करीव 8 बजे, तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगो को रोद दिया, जिससे बाइक सवार सौरव ओर रोविन घायल हुये है एक रोहित नामक युबक की मौत हुई है, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी, ओर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस मामले की जाँच में जुटी
About Author
Post Views: 235