थाना नसीरपुर पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 15-11-23 को महिला की हत्या करने वाला मुख्य अभियुक्त मोहित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कब्जे से बाइक व अवैध असलहा मय जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद ।

 अभियुक्त मोहित पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम लखनपुर थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ने दिनाँक 15.11.2023 को एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी ।

 मुख्य अभियुक्त मोहित पर जनपद के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक अभियोग हैं पंजीकृत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नसीरपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा केसरी की पुलिया पर चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान दिनाँक 17/18.11.2023 की रात्रि में ग्राम लखनई की तरफ से आती एक मोटर साइकिल को रोकने का इशारा किया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया किन्तु पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम की घेराबन्दी व आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्यवाही में मोटर साइकिल सवार के पैर में गोली लग गयी जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम मोहित पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम लखनपुर थाना नसीरपुर फिरोजाबाद बताया । उक्त अभियुक्त द्वारा दिनाँक 15.11.2023 को ग्राम लखनपुर में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी । अभियुक्त मोहित उपरोक्त के कब्जे से अवैध असलाह, कारतूस व मोटर साइकिल बरामद किये गये हैं । अभियुक्त मोहित उपरोक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1-मोहित पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम लखनपुर थाना नसीरपुर फिरोजाबाद उम्र करीब 24 वर्ष

बरामदगी – 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद तथा एक अदद मोटर साइकिल टीवीएस रेडियन बिना नम्बर

आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 35/2021 धारा 336,427,504,506 भादवि थाना नसीरपुर
2. मु0अ0सं0 103/2021 धारा 147,148,149,307,323,324,336,504 भादवि नसीरपुर
3. मु0अ0सं0 187/2021 धारा 147,323,504,506 भादवि थाना नसीरपुर
4. मु0अ0सं0 202/2021 धारा 147,148,149,308,323,324,325,504 भादवि नसीरपुर
5. मु0अ0सं0 25/2023 धारा 323,324,325,452,504,506 भादवि थाना नसीरपुर
6. मु0अ0सं0 99/2023 धारा 323,336,504,506 भादवि थाना नसीरपुर
7. मु0अ0सं0 206/2023 धारा 147,148,149,302,336 भादवि थाना नसीरपुर
8. मु0अ0सं0 207/2023 धारा 307 भादवि (पु0मु0) थाना नसीरपुर
9. मु0अ0सं0 208/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना नसीरपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः (थाना नसीरपुर)-
1. प्रभारी निरीक्षक प्रेमशंकर पाण्डेय
2. व0उ0नि0 कृपाल सिंह
3. उ0नि0 रणजीत सिंह
4. आरक्षी 1067 आनन्द बघेल
5. आरक्षी 247 सोनू कुमार

एसओजी टीमः-
1. प्रभारी एसओजी/सर्विलांस श्री अनूप कुमार भारतीय
2. मुख्य आरक्षी 439 जयनारायण
3. मुख्य आरक्षी 380 हरवीर कुन्तल
4. मुख्य आरक्षी 736 सुशील कुमार
5. मुख्य आरक्षी 953 ललित शर्मा
6. आरक्षी 887 उग्रसेन
7. आरक्षी 920 सन्दीप कुमार
8. आरक्षी 879 जयप्रकाश

सर्विलांस टीमः-
1. उ0नि0 गौरव शर्मा
2. मुख्य आरक्षी 181 प्रशान्त कुमार
3. मुख्य आरक्षी 837 अमित चौहान
4. मुख्य आरक्षी देवेन्द्र कुमार 5. मुख्य आरक्षी 950 लखनलाल
6. आरक्षी 1384 प्रवीन कुमार 7. आरक्षी 723 कृष्ण कुमार 8. आरक्षी 1176 लोकेश गौतम

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार