आप सभी आमजनों को सूचित किया जाता है कि आज दिनाँक 22-10-2023 शाम 06.00 बजे से दिनाँक 24-10-2023 की रात्रि 10.00 बजे तक जनपद फिरोजाबाद में रुट का डायवर्जन किया गया है जिसमें शिकोहाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का आसफाबाद चौराहे से पुराना बाईपास लालपुर की तरफ डायवर्जन किया गया है ।
👉 एटा की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों का निहाल सिंह की पुलिया से टोल प्लाजा की ओर डायवर्जन किया गया है ।
👉 डाकखाने चौराहे से कोई भी ई रिक्शा रामलीला ग्राउंड नही जायेगा ।
👉 दुली चौराहे से कोई भी ई रिक्शा रामलीला ग्राउंड की तरफ नही जायेगा ।
👉 कोटला चुंगी से कोई भी ई रिक्शा रामलीला ग्राउंड की तरफ नही जायेगा ।
👉 दम्ममल नगर से कोई ई रिक्शा रामलीला ग्राउंड की तरफ नही जायेगा ।
About Author
Post Views: 246