थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 15 हजार रुपये के ईनामियाँ अभियुक्त दीपू उर्फ रवि को किया गया गिरफ्तार ।
👉🏻 अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलाह एवं कारतूस बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति के दौरान मुखबिर की सूचना पर 15 हजार रुपये के ईनामियाँ अभियुक्त दीपू उर्फ रवि सेजवार को स्टेशन रोड थाना शिकोहाबाद से गिरफ्तार किया गया है । तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर मय 02 जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद किए गये हैं । अभियुक्त थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत मु0अ0स0 127/23 व 128/23 धारा 392/411 भादवि में फरार चल रहा था । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 846/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पुछताछ का विवरण … अभियुक्त दीपू उर्फ रवि सेजवार ने पूछने पर बताया कि दि0 22.02.2023 को अपने साथी सूरज पुत्र ग्यादीन, शानु पुत्र बन्टी वर्मा के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन, मालगोदाम के पास एक महिला के गले से मंगल सूत्र लूटा था व दि0 22.3.23 को ही अपने साथी सूरज पुत्र ग्यादीन, शानु पुत्र बन्टी वर्मा के साथ नेहा गेस्ट हाउस के पास काली मन्दिर के नजदीक से एक महिला से मंगल सूत्र लूटा था । आज मैं पिस्टल व कारतूस बेचने की फिराक में था तभी पुलिस ने मुझे पकड लिया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-दीपू उर्फ रवि सेजवार पुत्र राधेश्याम नि0 ग्राम रिठौना थाना अम्बा जिला मुरैना म0प्र0 हाल नि0 वार्ड न0 9 जग्गा चौराहा अम्बा थाना अम्बा जिला मुरैना म0प्र0 ।
बरामदगी का विवरण –
1. एक अदद पिस्टल 32 बोर ।
2. 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर ।
आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0 127/23धारा 392/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2-मु0अ0स0 128/23 धारा 392/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3- मु0अ0सं0 846/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 श्री तेजवीर सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री विक्रान्त तोमर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 श्री अंकित मलिक थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5. का0 262 रवीश कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
6. हो0गा0 कोशल किशोर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।