पुरानी रंजिश को लेकर दंपति पर दबंगों ने किया हमला चलाई गोली,महिला को लगी गोली,आगरा रेफर थाना नारखी क्षेत्र का मामला।
थाना नारखी के गांव मीठाना निवासी वर्षा 25 साल अपने पति सूरजपाल के साथ आगरा गई थी। बुधवार की सुबह वह चिकित्सक को बीमारी के लिए दिखाने गई थी।शाम को लौटते समय थाना टूंडला के उसायनी के पास पहले से घात लगाकर बैठे लोगों ने फायरिंग कर दी। गोली बाइक सवार वर्षा की गर्दन में लगी,गोलीकांड के बाद आरोपी भाग गए। सूरजपाल ने पुलिस को सूचना दी और उसकी पत्नी वर्षा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगरा रेफर कर दिया है,सूरजपाल कि मां का कहना है कि परिवार से पुरानी रंजिश चली आ रही है। ताऊ के लड़कों ने वर्षा पर फायरिंग की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
About Author
Post Views: 474