एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा अगस्त माह की समीक्षा गोष्ठी के दौरान जनपद में लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण में समस्त सर्किलों में उत्कृष्ठ कार्य करने पर क्षेत्राधिकारी नगर, फिरोजाबाद श्री कमलेश कुमार को प्रथम रैंक देते हुए उत्साहवर्धन हेतु शील्ड़ प्रदान की गई है । ♦️
1-विवेचनाओं के निस्तारण में सिटी सर्किल को 150 में से 150 अंक मिले ।
2-आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में सिटी सर्किल को 150 में से 109.34 अंक प्राप्त हुए ।
3-पोक्सो से सम्बन्ध मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के मामले में सिटी सर्किल को 25 में से 25 अंक प्राप्त हुए ।
4-ऑपरेशन पहचान के तहत अपराधियों के सत्यापन के मामले में भी सिटी सर्किल को 150 अंकों में से 141.04 अंक प्राप्त हुए ।
5-गैगस्टर एक्ट के तहत अपराधियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाह में सिटी सर्किल ने 25 में से 25 अंक प्राप्त किए ।
6-जनपद में प्रचलित एंटीरोमियों टीम द्वारा की गयी कार्यवाही में भी सिटी सर्किल को 25 में से 25 अंक प्राप्त हुए ।
7-यूपी कॉप के तहत नागरिकों के मिलने वाली सुविधाओं में समयबद्ध निस्तारण के मामले में सिटी सर्किल को 25 में से 23.09 अंक प्राप्त हुए ।
8-माल डिस्पोजल अभियान के तहत विभिन्न मुकदमाती मालों के निस्तारण में भी सिटी सर्किल को 100 में से पूरे 100 अंक प्राप्त हुए ।
👉 दिनाँक 05-09-2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा माह अगस्त-2023 के सम्बन्ध में समस्त राजपत्रित अधिकारियों संग गोष्ठी आयोजित कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था सम्बन्धी सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया तदोपरान्त महोदय द्वारा फिरोजाबाद के समस्त सर्किलों में लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण, कैटेगरी ½ से सम्बन्धित अभियोगों, गैंगस्टर अधिनियम, महिला बीट, यूपी कॉप सर्विस व माल निस्तारण, डिजिटल मालखाना में जनपद के अन्य सर्किल की तुलना में सबसे अधिक कार्यवाही कराते हुए कुल निर्धारित पूर्णांक 1000 में से 794 अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले क्षेत्राधिकारी नगर श्री कमलेश कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड़ प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण आदि मौजूद रहे ।