WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में बीट सिस्टम को बनाया जा रहा है प्रभावशाली ।

◾♦️ बीट प्रभारियों द्वारा ग्राम, मौहल्ला, मजरा व अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी घटना पर निगरानी कर सम्बन्धित थाने में अंकित करायी जा रही है बीट सूचना ।

◾♦️ एसएसपी फिरोजाबाद के आदेशानुसार जनपद में चलाये गये 01 दिवसीय अभियान के अन्तर्गत दिनाँक 03-09-2023 को जनपद के समस्त थानों क्षेत्रान्तर्गत बीट प्रभारियों द्वारा कुल 973 बीट सूचना अंकित करायी गयी है ।

◾♦️ बीट सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मजिस्ट्रेट द्वारा अभियुक्तों को भारी मुचलके से किया जायेगा पाबंद ।

◾♦️ कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले एवं 107/116 सीआरपीसी का पालन न करने वाले अभियुक्तों पर फिरोजाबदा पुलिस द्वारा की जा रही है सीआरपीसी 122 के तहत कार्यवाही ।

जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु प्रत्येक गाँव / मौहल्ले / क्षेत्र को बीट में बाँटकर आरक्षी/मुख्य आरक्षी को बीट का प्रभारी बनाया गया है जिनके द्वारा अपने-अपने बीट में भ्रमण कर जन चौपाल का आयोजन कर कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले असमाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ।
दिनांक 03-09-2023 को जनपद पुलिस के बीट प्रभारियों / पुलिस अधिकारियों द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु झगडालू प्रवृत्ति के व्यक्तियों ,जमीनी विवाद, पुरानी रंजिश रखने वालों एवं अन्य घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम लगाने हेतु चलाए गए एक दिवसीय बीट सूचना अभियान के अन्तर्गत बीट प्रभारियों / पुलिस अधिकारियों द्वारा कस्बा/ ग्राम / मौहल्लों/ मजरों आदि में आमजन की समस्याओं को सुना गया । साथ ही बीट प्रभारियों द्वारा शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका पर त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्त थानों द्वारा कुल 973 बीट सूचना अंकित करायी गयी हैं । अभियान में थाना शिकोहाबाद द्वारा 106, थाना खैरगढ द्वारा 85, थाना सिरसागंज द्वारा 81, थाना रसूलपुर द्वारा 58, थाना मटसेना द्वारा 51, थाना रामगढ़ द्वारा 49, थाना एका द्वारा 47, थाना जसराना द्वारा 47, थाना मक्खनपुर द्वारा 46, थाना नगला खंगर द्वारा 46, थाना टूण्डला द्वारा 46, थाना उत्तर द्वारा 38, थाना नारखी द्वारा 37, थाना फरिहा द्वारा 36, थाना नसीरपुर द्वारा 33, थाना बसई मौ0पुर द्वारा 30, थाना रजावली द्वारा 30, थाना दक्षिण द्वारा 30, थाना अराँव द्वारा 29, थाना पचोखरा द्वारा 23, थाना लाइनपार द्वारा 15 , थाना नगला सिंघी द्वारा 10 बीट सूचना अंकित करायी गयी है ।
बीट सूचना पर सम्बन्धित उ0नि0 की आख्यानुसार सम्बन्धित मजिस्ट्रेट द्वारा असमाजिक तत्वों को भारी मुचलके से पाबंद किया जाता है । किसी भी असमाजिक तत्व को बख्शा नही जायेगा । कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, तत्तपश्चात फिर भी किसी असमाजिक तत्व द्वारा कानून का पालन नही किया जाता है तो उसके विरुद्ध सीआरपीसी 122 की कार्यवाही अमल में लायी जाती है और सम्बन्धित मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार पाबंद की गयी धनराशि वसूल कराने की विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाती है अन्यथा की स्थिति में अभियुक्त को गिरफ्तार कर कारागार में निरुद्ध किया जाता है ।
🚔 ।। फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था के लिये कटिबद्ध है ।।

About Author

Join us Our Social Media