फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत पंच प्रण की शपथ ग्रहण की।
बुधवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत किड्स कॉर्नर स्कूल की प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर, ए.एन.ओ. रीना शर्मा एवं सी.टी.ओ. शिवम चौहान ने एनसीसी कैडेट्स को पंच प्रण की शपथ दिलाई। वहीं एनसीसी कैडेट ने 1942 में गांधी जी के भारत छोड़ो आह्वान से प्रेरित होकर गांधी पार्क एवं बस स्टैंड पर भारत छोड़ो आंदोलन को दर्शाते हुए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जन समुदाय ने सराहना की। साथ ही स्वतंत्रता की लड़ाई में हमारे बलिदानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासक डॉ. मयंक भटनागर एवं सी.ई.ओ. विख्यात भटनागर ने भी बलिदानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।