आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फिरोजाबाद महानगर द्वारा विद्यार्थी परिषद के आयाम एसएफएस स्टूडेंट फॉर सेवा सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से हनुमान जन्मोत्सव के पश्चात पसीना वाले हनुमान मंदिर यमुना के पावन घाट पर हुई गंदगी को साफ करने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें विभाग संगठन मंत्री विश्वेंद्र जी ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समय-समय पर अपने आयामों के माध्यम से सेवा कार्य करती रहती है इसी के तहत विद्यार्थी परिषद का एक आयाम सेवार्थ विद्यार्थी भी है जिसके तहत आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यहां स्वच्छता अभियान चलाया है इसी क्रम में प्रांत छात्र शक्ति संयोजक आदर्श जी ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विद्यार्थी सेवा भी करना जानता है वह अपने आवाज उठाना भी जानता है जरूरत पड़ने पर विद्यार्थी एक रौद्र रूप धारण कर समाज को एक दिशा में ले जाने का कार्य करता है वह जरूरत पड़ने पर स्वच्छता अभियान जैसे विभिन्न सेवा कार्य करता रहता है प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राज पलिया ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने आयाम के माध्यम से समय-समय पर सेवा कार्य करता रहता है जैसे पक्षी बचाओ अभियान स्वच्छता अभियान तथा विभिन्न प्रकार के कारण जहां भी विद्यार्थी को लगता है कि समाज में किसी चीज की कमी है उसकी पूर्ति करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सेवार्थ विद्यार्थी आयाम बना है।इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष अभीष चौहान सर, महानगर विस्तारक आकाश पाल आकाश पाल,महानगर मंत्री लकी पंडित जिला सह संयोजक काजल गर्ग महानगर सह मंत्री महिमा ,शिवांगी जादौन, अभिषेक, कुशाग्र गुप्ता, महानगर मीडिया प्रभारी आयुष मिश्रा, नीतिका, रीनू, रिया, शिखा, मुस्कान,शिवानी, इत्यादि छात्राएं उपस्थित रही।