WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के अन्तर्गत गैंगस्टर एक्ट के अपराधियो पर की जा रही है कडी कार्यवाही ।

⬛ वर्ष 2023 में विगत 03 माह में 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत 03 मामलों में अभियुक्तों की 87,25,750 रूपये (87 लाख, 25 हजार, सात सौ पचास रूपये) की अवैध सम्पत्ती को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार किया जा चुका है जब्त ।

⬛ वर्ष 2023 में उ0प्र0 गिरोहबंद अधिनियम अभियान के दौरान विगत 03 माह में 20 अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं जिनमें 03 के विरूद्ध सम्पत्ती जब्तीकरण की कार्यवाही की जा चुकी है । अन्य के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही जारी है ।

⬛ वर्ष 2022 में 12 माह में 14 (1) गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत 10 मामलों में अभियुक्तों की 6,62,723,73( 6 करोड ,62 लाख ,72 हजार 373 रुपये ) की अवैध संम्पत्ति को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार किया जा चुका है जब्त ।

⬛ फिरोजाबाद पुलिस द्वारा उ0प्र0 गिरोहबंद अधिनियम अभियान के दौरान विगत 12 माह में 72 अभियोग पंजीकृत कर 258 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

⬛ एसएसपी फिरोजाबाद की अपराधियों को नजीर अपराध का रास्ता छोड अन्यथा अपराध के रास्ते पर चलकर अर्जित की गयी सम्पप्ति को फिरोजाबाद पुलिस द्वारा किया जायेगा जब्त । साथ ही अपना अमूल्य जीवन जेल की चारदीवारी में बिताना पडेगा ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु विभिन्न अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के अन्तर्गत अपराधियो पर लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है जनपद में वर्ष 2023 में विगत 03 माह में 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत 03 मामलों में अभियुक्तों की 87,25,750 रूपये (87 लाख, 25 हजार, सात सौ पचास रूपये) की अवैध सम्पत्ती को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार जब्त किया जा चुका है । साथ ही वर्ष 2023 में उ0प्र0 गिरोहबंद अधिनियम अभियान के दौरान विगत 03 माह में 20 अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं जिनमें 03 के विरूद्ध सम्पत्ती जब्तीकरण की कार्यवाही की जा चुकी है । अन्य के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही जारी है ।

वर्ष 2022 में पिछले 12 माह के अन्तर्गत अभियुक्तो के विरुद्ध 72 गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में कार्यवाही करते हुए 258 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा 14(1) अधिनियम जब्तीकरण के तहत वर्ष 2022 में 12 माह में 14 (1) गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत 10 मामलों में अभियुक्तों की 6,62,723,73( 6 करोड ,62 लाख ,72 हजार 373 रुपये ) की अवैध संम्पत्ति को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार जब्त किया जा चुका है ।

एसएसपी फिरोजाबाद की अपराधियों का अपराधियों को संदेश अपराध का रास्ता छोड दें अन्यथा अपराध के रास्ते पर चलकर अर्जित की गयी सम्पप्ति को *फिरोजाबाद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए जब्त कर लिया जायेगा । साथ ही अपना अमूल्य जीवन भी जेल की चारदीवारी में बिताना पडेगा । अब रास्ता आपके हाथ में एक अच्छे नागरिक बन अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करना है या अपराधी बन अपनी सारी सम्पत्ति को जब्त कराना है और जेल की सलाखों के पीछे अपना जीवन बिताना है ।

⬛ फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh