फिरोजाबाद। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव पूरी दमदारी के साथ लड़ेगी। अगर हमारा प्रत्याशी निकाय चुनाव में विजयी होता है, तो हम उस जगह हाउस टैक्स हाफ और वॉटर टैक्स माफ करेंगे। उक्त विचार आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नूर मुहम्मद सिद््दीकी ने होटल शिवम में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि आज देश की जनता अरविंद केजरीवाल के सिद्धांतों से अत्यधिक प्रभावित है और यही कारण है कि दिल्ली की जनता ने तीन बार अरविंद केजरीवाल को चुना है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शिक्षा, स्वास्थ्य चिकित्सा, यातायात, बिजली-पानी का मॉडल पसंद आया है। इन्ही मुद्दों पर जनता ने पंजाब की कमान भी आम आदमी पार्टी को सौंप दी। इसी मॉडल के आधार पर उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी और विजयी होगी। उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद में नगर पालिकाओं में प्रभारी, नगर पंचायतो में प्रभारी और नगर निगम की विधानसभा प्रभारी बनाए जा चुके है। वार्ता के दौरान जिला महासचिव अमित गर्ग, महानगर प्रभारी शीलेन्द्र वर्मा, यूथ विंग अध्यक्ष धमेन्द्र यादव, नीतू सिसोदिया, देवराज सिंह, दीपक, शिवप्रताप, शाहिद अली, वीरेश्वर दयाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया