WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

उपजिलाधिकारी जसराना जनपद फिरोजाबाद के आदेश के अनुपालन में थाना फरिहा पुलिस एवं राजस्व टीम द्वारा सरकारी तालाब की भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त । 📌📌

👉 जनपद में अवैध अतिक्रमण करने वालों पर गरजा बुलड़ोजर ।
👉 आरोपी अब्दुल हई ने सरकारी जमींन पर कब्जा कर बनाई थी पक्की दुकानें ।
👉 सरकारी भूमि को पुलिस एवं राजस्व टीम द्वारा कराया गया कब्जा मुक्त ।

तहसीलदार जसराना के न्यायालय में वाद सं0 टी 201901260300413 ग्राम सभा बनाम हमीद खां अन्तगर्त धारा 67 अधिनियम उ0प्र0 राजस्व संहिता में पारित आदेश दिनांक 07.10.2022 के द्वारा ग्राम व थाना फरिहा के गाटा संख्या 1076 में 400 वर्गमीटर में अवैध पक्की दुकानें व पूरब दिशा में सब्जी मण्डी का कचरा डालकर 06 वर्ष से अवैध कब्जा से अब्दुल हई पुत्र हमीद खां एवं हमीद खां पुत्र हफीज खां नि0 गागंनी दरवाजा थाना फरिहा फिरोजाबाद को वेदखल कर वर्तमान सर्किल रेट के अनुसार मु0 3542600/- हर्जाना व निष्पादन शुल्क 100/- रु0 आरोपित किया गया था । आज दिनांक 21.03.2023 को उक्त अवैध कब्जे को राजस्व टीम व पुलिस टीम के द्वारा अवमुक्त कराया जा चुका है ।

कब्जा मुक्त हुई भूमि का विवरणः-
1.गाटा संख्या 1076 में 400 वर्गमीटर में अवैध पक्की दुकानें बनाना जिन्हें हटाकर कब्जा मुक्त कराया गया है ।

अवैध कब्जे को हटाने वाली संयुक्त टीमः-
1.श्री पारसनाथ मौर्या उपजिलाधिकारी जसराना,जनपद फिरोजाबाद ।
2.श्री राजवीर सिंह क्षेत्राधिकारी जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
3.तहसीलदार पुष्पेन्द्र कुमार तहसील जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
4.नायव तहसील बृजेश कुमार तहसील जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
5.लेखपाल सुमित कुमार तिवारी तहसील जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
6.लेखपाल देवेन्द्र तहसील जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
7.श्री शिवभान सिंह थानाध्यक्ष थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
8.श्री अजेंश कुमार थानाध्यक्ष एका जनपद फिरोजाबाद मय फोर्स ।
9.उ0नि0 श्री घीसाराम सिंह थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
10.उ0नि0 श्री सोवरन सिहं थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
11.उ0नि0 श्री इंदल सिंह थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद मय फोर्स ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh