थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त अनुज को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद । 🔖🔖
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन मे जनपद मे चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में दिनांक 19.03.2023 को थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 129/2023 धारा 323/504/506 से सम्बन्धित अभियुक्त की तलाश मे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अनुज को औछा चौराहे से एक अवैध 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। फर्द बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 130/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जसराना पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1.अनुज पुत्र रामव्रेश हाल निवासी मोहल्ला गाड़ीवान बाई पास चौराहा पुराना हस्पिटल के पीछे थाना व कस्बा जसराना व मूल पता ग्राम कलहारी थाना जसराना फिरोजाबाद ।
अभियुक्त अनुज का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 129/2023 धारा 323/504/506 भादवि थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 130/2023 धारा 3/25 आमर्स एक्ट थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0 009/2015 धारा 323/452 भादवि थाना जसराना फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0सं0 193/2017 धारा 323/452/504/506 भादवि थाना जसराना फिरोजाबाद ।
5.मु0अ0सं0 286/2021 धारा 323/325/504 भादवि थाना जसराना फिरोजाबाद ।
6.मु0अ0सं0 404/2021 धारा 147/148/149/323/324/325 भादवि थाना जसराना फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष सचिन कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 प्रदीप कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3.का0 1538 सचिन कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।