फिरोजाबाद। भारत सरकार, एमएसएमई उद्यम सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, एमएसएमई विकास कार्यालय आगरा द्वारा दाऊदयाल महिला काॅलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वीडियो पावर पाॅइंट के माध्यम से छात्राओं को लोन के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यशाला में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा ने लघु उद्योग एवं सूक्ष्म लघु उद्योग के बारे में छात्रो को जानकारी प्रदान की। अभिषेक सिंह सहायक निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय आगरा ने कहा कि देश में बेरोजगारी के कारण युवाओं में अवेयरनेस की कमी है। वह शिक्षित होने के बाबजूद अपने परिवार का जीवन यापन नहीं कर पा रहे है। उन्होंने छात्राओं को अवेयरनेस ट्रेनिंग, बेसिक अवेयरनेस एवं डाॅमेस्टिक टेªेड के बारे में बताया। आदेश शर्मा प्रबंधक एसबीआई ने छात्राओं को लोन लेने के लिए आवश्यक प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया। सुनील कुमार प्रबंधक डी.आइ.ई.पी.सी एवं राजीव कुमार सक्सैना प्रबंधक एमएमएमई आगरा ने राज्य सरकार द्वारा संचालित युवाओं में रोजगार के लिए एवं स्वरोजगार के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस दौरान प्रो. डाॅ निशा अग्रवाल, प्रो. रंजना राजपूत, प्रो प्रीति अग्रवाल, प्रो. विनीता गुप्ता, डाॅ छाया बाजपेई, डाॅ अर्चना अग्रवाल, डाॅ संध्या चतुर्वेदी, सरिता शर्मा, डाॅ कंचन जैन, डा. अंजू गोयल, शलिनी गुप्ता, विनीता सिंह, इंद्रपाल सिंह, पंकज आदि मौजूद रहे।