*मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र की फांसी लगने से मौत का मामला फ़िर गरमाया, पिता कई लोगो संग बैठे सांकेतिक धरने पर*

गांधी पार्क में हुए एकत्रित, कहा जब तक वहां से दोषियों को हटाया नहीं जाएगा नही हो पाएगी निष्पक्ष जांच

उनको सजा मिले या वहां से हटाए तब ही शुरू हो जांच उसके बाद ही बच्चे दे पाएंगे बयान

कहना अभी तक हमें यही पता नहीं बेटे ने आत्महत्या की या हुई हत्या, नहीं दिखाया गया वो कमरा

फ़िरोजाबाद-मेडिकल कॉलेज में कुछ दिन पूर्व एक एमबीबीएस छात्र की फांसी लगने से हुई मौत उसके बाद धरना प्रदर्शन, कॉलेज में धरना से मामला काफी गरमाया था जिसमें प्रिंसीपल सहित पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, इसको लेकर उक्त छात्र का पिता उदय सिंह मजदूर नेता रामदास मानव व अन्य कई सामाजिक दलों के साथ गांधी पार्क में सांकेतिक धरने पर बैठ गया।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उसने बताया कि उसके बेटे को न्याय नहीं मिल रहा है, कहना था अभी तक उसे यही नहीं पता चला उसके बेटे ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है। न ही अभी तक हमें वो कमरा दिखाया गया है। कहा वे चाहते है पहले तो निष्पक्ष जांच हो जो लोग दोषी हों उनको पहले वहां से हटाया जाए फिर जांच हो। क्योंकि जब तक वो लोग हटेंगे नहीं बच्चे बयान नहीं देंगे। इसलिए दोषियों को पहले सजा हो या वहां से हटाया जाए तब ही बच्चे बयान दे पाएंगे तब ही निष्पक्ष जांच हो पाएगी। बोले अभी तो सांकेतिक धरना है अगर सही तरीके से जांच होती है दोषियों पर कार्यवाही होती है तो ठीक है नही तो फिर देखते है फिलहाल इस गैर राजनीतिक सांकेतिक धरने में काफी संख्या में महिला पुरुष एकत्रित हो रहे थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh