वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व लूट करने वाले अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान आपरेशन पाताल के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में उक्त आपरेशन के क्रम में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान आज दिनाँक 07.11.22 को आलमपुर की पुलिया से अभियुक्त विजय पाराशर को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त उपरोक्त से पूछताछ के दौरान यह महत्वपूर्ण तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त विजय पारासर के पास एक पिकअप गाडी थी जो पलवल हरियाणा में एक्सीडैन्ट होकर पूरी तरह चकनाचूर हो गयी थी । गाडी का बीमा खत्म हो चुका था अतः विजय पारासर ने अपने दूसरे साथी विक्की कुशवाह के साथ एक पिकअप गाडी लूट कर उसका समस्त सामान व टूटी हुयी बाडी निकाल कर अपनी एक्सीडैन्ट हुयी पिकअप को नई कराना व वाकी बचे हुये कलपुर्जों को बेचकर अपनी दीवाली भी मनाने के लिये मैक्स गाडी को लूटने का प्रयास किया था । घटना में संलिप्त अभियुक्त विजय का साथी अभियुक्त विक्की को दिनाँक 02.11.2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
अभियुक्त से वरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 560/22 धारा 307 भादवि (पु0मु0) व मु0अ0सं0 561/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्त
अभियुक्त विजय पाराशर पुत्र स्व0 श्री ओमप्रकाश पाराशर निवासी पथौली थाना शाहगंज जनपद आगरा ।
आपराधिका इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 521/22 धारा 392/411 भादवि थाना नारखी फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 560/22 धारा 307 पु0मु0 थाना नारखी फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 561/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नारखी फिरोजाबाद
वरामदगीः-
1. एक अदद तमन्चा 315 वोर मय 01 कारतूस जिन्दा 315 वोर 01 कारतूस खोखा 315 वोर
2. 630 रुपये नगद
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 श्री आजाद सिंह थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री प्रेमप्रकाश थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 69 सुरेश चन्द थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 184 विनीत कुमार थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 1452 योगेन्द्र कुमार थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 1297 सुरेन्द्र सिंह थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।