WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

यातायात माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया जा रहा है जागरुक । 🚦🚧🚸

आज दिनांक 07.11.2022 को यातायात माह के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में श्री माता प्रसाद कलावती देवी इण्टर कॉलेज आशफाबाद में क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी यातायात मय टीम , थाना प्रभारी रसूलपुर द्वारा छात्र / छात्राओं व स्कूली वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एंव आइवे इण्टर नेशनल स्कूल कनैटा में TSI भैयालाल (प्रभारी यातायात) TSI श्री रामवीर सिह द्वारा छात्र / छात्राओं व स्कूली वाहन चालकों को यातायात नियमों 🚦 के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी ।

तत्पश्चात जैन मन्दिर चौराहे पर बस चालकों, आटो / टेम्पो आदि वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी देकर एवं यातायात नियमों से सम्बन्धित पेम्पलेट वितरण किये गये एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन, ब्लैक फिल्म , हूटर साइरन, मोडी फाइड साइलेन्सर विशेष कर बुलट मोटर साइकिल के विरुद्ध कार्यवाही,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले, नो- पार्किंग , दो पहिया वाहन पर तीन सवारी चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध MV Act में कार्यवाही की गयी है । 🚧

इसी क्रम में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद में पेट्रोल पम्पों को चेक किया एवं बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल ले रहे हैं मोटरसाइकिल चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया एवं बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किये गये ।

About Author

Join us Our Social Media