फिरोजाबाद। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 जनपद में चुनाव कार्य में प्रयोग में लाये गये हल्के, भारी वाहनों का भुगतान किये जाने हेतु उनके आधार कार्ड, बैंक की पास बुक व अवमुक्ति आदेश जिला निर्वाचन कार्यालय में मांगे गये थे। परन्तु अधिकतर वाहन स्वामियों द्वारा अपने-अपने वाहनों के भुगतान हेतु आधार कार्ड, बैंक की पास बुक व अवमुक्ति आदेश जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराये गये हैं। जिस कारण वाहनों के भुगतान करने में असुविधा हो रही है। ऐसे वाहन स्वामियों को पुनः अवगत कराना है कि वह अपने-अपने हल्के, भारी वाहनों के भुगतान हेतु आधार कार्ड, बैंक की पास बुक, वाहन की आर सी की (छायाप्रति) एवं अवमुक्ति आदेश की (मूल प्रति) जिला निर्वाचन कार्यालय में तीन दिवस में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। जिससे उनके वाहनों के किराये के भुगतान की कार्यवाही तत्काल की जा सके। साथ ही उन्होन कहा है तीन दिवस में उक्त अभिलेख जमा न होने की दशा में वाहनों के भुगतान न होने की पूर्ण जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी ।