वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के विरुद्घ चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में थाना नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 20-10-2022 को एक चोर रविकान्त को चोरी के सामान सहित नसीरपुर-मक्खनपुर सीमा के पास बने सरकारी ट्यूवेल के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 4000/- रुपये व क 40 लीटर की एल्युमिनियम की केन बरामद की गयी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1.रविकान्त पुत्र रामप्रकाश उर्फ अलबेल निवासी हरगनपुर थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी–
1. एक अदद 40 लीटर की एल्म्यूनियम की केन ।
2. चोरी के 4000/- रुपये ।

पंजीकृत अभियोगः-
1.अ0स0 197/2022 धारा 380/411 भादवि थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 198/2022 धारा 380/411 भादवि थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री सोमिल राठी थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2.का0 155 रामनिवास थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।

2-थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा 02 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।

इसी क्रम में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा 02 वारंटी अभियुक्तों 1.सुरेशचन्द पुत्र दीपचन्द्र निवासी यमुना रोड छारबाग थाना लाइनपार सम्बन्धित केस न0 1189/16 धारा 138बी वि0अ0 माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (वि0अ0)फिरोजाबाद व 2- पम्मी उर्फ रमाकान्त पुत्र श्री तुकमान सिंह यादव निवासी वासुदेवपुर थाना लाइनपार सम्बन्धित केस न0 1745/08 धारा 323/324/504/506 भादवि में गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—
1- सुरेशचन्द पुत्र दीपचन्द्र निवासी यमुना रोड छारबाग थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2- पम्मी उर्फ रमाकान्त पुत्र श्री तुकमान सिंह यादव निवासी वासुदेवपुर थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस-टीम-
1-उ0नि0 श्री संदीप सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री संतोष सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2-है0का0 474 धर्मेन्द्र सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3-का0 1219 इन्द्रजीत सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद।
4-का0 1440 रामवीर थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh