WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में थानों पर जब्त माल निस्तारण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा दाखिल माल मुकदमाती / लावारिस / एमवी एक्ट में थाने पर दाखिल वाहनों को मा0 उच्चतम न्यायालय मे पारित निर्णय सुन्दर भाई व अम्बालाल देशाई बनाम स्टेट ऑफ गुजरात 2003 (46) ए0सी0सी0 223 के आदेश के नियमानुसार निस्तारण की प्रक्रिया अपनाते हुए 101 मोटरसाइकिल, 04 स्कूटी, 02 कार, 02 ई रिक्शा, 02 ऑटो, 01 स्कूटर आदि वाहनों की ए0आर0टी0ओ0 फिरोजाबाद द्वारा वाहनों की कीमत का मूल्यांकन कराकर नियमानुसार प्रक्रिया अपनाते हुए प्रचार-प्रसार कर खुली बैठक में श्रीमान नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता, क्षेत्राधिकारी नगर की उपस्थिति में नीलामी की प्रक्रिया संपादित करायी गयी, जिसमें कुल धनराशि 11 लाख 52 हजार रुपये की नीलामी हुई । नीलामी धनराशि श्री रिजवान पुत्र शब्बीर निवासी तारों वाली बगिया थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद द्वारा जमा कर दी गयी है । धनराशि को नियमानुसार राजकोष मे जमा कराया जायेगा । नीलामीशुदा कुल 112 वाहनों को निविदा धारक / ठेकेदार श्री रिजवान उपरोक्त के सुपुर्द किया गया ।

थाना पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री बैजनाथ सिंह थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2.एचएम विजय कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh