थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा बलीपुर तिराहे से HS – 52(अ) रुकमपाल यादव को मय अवैध असलाह किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग के दौरान थाना के हिस्ट्रीशीटर अपराधी रुकमपाल सिंह यादव पुत्र दीवानसिंह निवासी ग्राम गंगलई थाना फरिहा को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना फरिहा पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
एच.एस. 52 अ रुकमपाल सिंह यादव पुत्र दीवानसिंह निवासी ग्राम गंगलई थाना फरिहा , जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगीः-
1- 01 अवैध अदद तमंचा 315 बोर ।
2- 02 अदद अवैध कारतूस 315 बोर ।
अभियुक्त रुकमपाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु.अ.सं. 36/04 धारा 147/148/149/302 भादंवि थाना फरिहा ।
2. मु.अ.सं. 37/04 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना फरिहा ।
3. मु.अ.सं. 41/05 धारा 3 यू.पी. गुण्डा एक्ट ।
4. मु.अ.सं. 72/07 धारा 110 जी दंप्रसं ।
5. एन.सी.आर. 03/08 धारा 323/504/506 भादंवि थाना फरिहा ।
6. मु.अ.सं. 144/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फरिहा ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. व0उ0नि0 श्री रविन्द्र कुमार सिंह थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
2. का0 1068 गौरव कुमार थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 553 राजीव भाटी थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद ।