वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर निर्देशन में एंव क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवक्षण में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तगण 1. रिषभ यादव उर्फ रवि पुत्र चन्द्र प्रकाश यादव निवासी नगला भाऊ पैट्रोल पंप वाली गली थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद तथा अभियुक्त रवि पुत्र मातादीन यादव निवासी नगला भाऊ सारस्वत वाली गली थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण 1. रिषभ यादव उर्फ रवि तथा 2. रवि उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 322/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि में नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते माननीय न्यायालय भेजा गय़ा ।
नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणः-
1. रिषभ यादव उर्फ रवि पुत्र चन्द्र प्रकाश यादव निवासी नगला भाऊ पैट्रोल पंप वाली गली थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. अभियुक्त रवि पुत्र मातादीन यादव निवासी नगला भाऊ सारस्वत वाली गली थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास रिषभ यादव उर्फ रविः-
1 मु0अ0सं0 322/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना दक्षिण, फिरोजाबाद ।
2 मु0अ0सं0 323/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण, फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास रवि पुत्र मातादीन यादव
1 मु0अ0सं0 322/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना दक्षिण, फिरोजाबाद ।
2 मु0अ0सं0 324/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण, फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरणः-
1. एक अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर व 4 अदद नाजायज जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद मोबाइल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री अनिल कुमार थाना दक्षिण, फिरोजाबाद ।
2. है0का0 44 मनोज कुमार थाना दक्षिण, फिरोजाबाद ।
3. का0 709 दीपक सिंह थाना दक्षिण, फिरोजाबाद ।