फिरोजाबाद। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में एक शराबी पिता ने बेटी को फावड़ा मारकर घायल कर दिया। मां ने बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया है। शराबी पिता घर से खेत में पानी भरने वाले को रुपए देने की कहकर 1200 रुपए ले गया था। इसका बेटी ने विरोध किया था।मामला थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नगला सेंदलाल का है। यहां पर रहने वाला रामवीर सिंह शराब का आदी है। पत्नी के मुताबिक कुछ दिन पहले उन्होंने दूसरे किसान से खेत में पानी लगवाया था। जिसके उसे पैसे देने थे। रामवीर घर से 1200 रुपए पानी लगाने वाले किसान के लिए लेकर गया था लेकिन उसने किसान को रुपए नहीं दिए बल्कि उन पैसों की शराब पी आया। जब इसकी जानकारी 18 वर्षीय बेटी अंजली और मां पूनम को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। बुधवार को उनके बीच झगड़ा हो रहा था। इसी बीच शराबी पिता ने फावड़ा उठाकर बेटी के मार दिया, जिससे वह घायल हो गई। बेटी को घायल करने के बाद आरोपी मौके से भाग गया। आसपास के लोगों की मदद से मां घायल बेटी को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां उसे भर्ती कराया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh