फिरोजाबाद। मटसेना थाना पुलिस की हिरासत से सोमवार को फरार हुए चोर को पुलिस ने आखिरकार पकड़कर जेल भेज दिया। आरोपी के फरार होने के बाद एसएसपी ने दो सिपाहियों को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। रामगढ़ और थाना मटसेना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी को आसफाबाद चैराहा से गिरफ्तार कर लिया।
रसूलपुर थाना क्षेत्र के आसफाबाद नलकूप वाली गली निवासी 20 वर्षीय बाबू को मटसेना थाने की पुलिस ने रविवार रात चोरी की बाइक के साथ मटामई दबरई तिराहा से गिरफ्तार किया था। हेड कांस्टेबल विजय भान और बनय सिंह सोमवार शाम करीब चार बजे बाबू को आटो से जेल ले जा रहे थे। इस बीच वह रामगढ़ क्षेत्र में सैलई के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास से फरार हो गया था। पुलिस हिरासत से चोर के फरार होने पर पुलिस विभाग में सनसनी फैल गई थी।
तीन थानों की पुलिस को लगाया था खोज में
आरोपी को पकड़ने के लिए एसएसपी आशीष तिवारी ने रामगढ़, रसूलपुर और मटसेना थाने की तीन टीमें गठित कर खोजबीन में लगाई हैं। पुलिस टीमें बाबू के संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी लेकिन उसका पता नहीं चला था। उसे जेल ले जा रहे दोनों हेड कांस्टेबल विजयभान और बनय सिंह के खिलाफ रामगढ़ थाने के एसआइ राम प्रवेश ने मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए निलंबित कर दिया था। एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी को मंगलवार देर रात्रि आसफाबाद के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh