तालाब से सटी जमीन की पैमाइश को लेकर भाजपाई एवं पुलिस प्रशासन हुये आमने सामने।
–जमकर हुआ घंटों बवाल
–तपती दोपहर में गर्म जमीन पर ही धरने पर बैठ गए भाजपाई
–घंटों चलता रहा हाइवोल्टेज प्रदर्शन
जनपद फिरोजाबाद के सिरसागंज में बुधवार की दोपहर नगर के इटावा रोड स्थित भदेसरा मोहल्ला के सामने तालाब से सटी भूमि पर कार्यवाही करने के मामले में स्थानीय भाजपा नेता व पुलिस प्रशासन के आला अफसरों में जमकर नोकझोंक हुई। बाद में मामला इतना तूल पकड़ा कि थाने पर भाजपाइयों ने घंटों जमकर हंगामा काटा। बाद में भाजपा के भाजपा जिला अध्यक्ष वृंदावन लाल गुप्ता थाने पर पहुंच गए तथा उन्होंने सीओ सिरसागंज कमलेश कुमार से बातचीत कर अभद्रता करने के दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की जिस पर सीओ सिरसागंज से कोई सहमती न मिलने पर आक्रोशित भाजपाई जनपद के आला अधिकारियों से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग का संकल्प लेकर आने से चले गए।
मामला इस प्रकार है कि नगर के इटावा रोड पर भदेसरा मोहल्ला के सामने स्थानीय भाजपा नेता कौशल किशोर अग्रवाल का मकान स्थित है। जिसके पीछे नगला भूपाल पर पुश्तैनी तालाव स्थित है जिस पर कई विवाद चल रहे हैं और उन्ही मामलों को लेकर बुधवार की सुबह एसडीएम सिरसागंज विवेक कुमार मिश्रा, तहसीलदार लालता प्रसाद, नगर पालिका ईओ वेद प्रकाश यादव तथा राजस्व विभाग के लेखपाल सैफल गुप्ता ने मौके पर कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार तथा थाना प्रभारी सिरसागंज शिव कुमार चौहान मय फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन द्वारा कौशल किशोर अग्रवाल के मकान के पिछले भाग में स्थित दीवाल पर तोड़फोड़ की कार्यवाही करने की तैयारी करने लगे इतने में मौके पर मकान मालिक कौशल किशोर अग्रवाल जो कि भाजपा के बहुत पुराने कार्यकर्ता रहे हैं ,इसके अलावा वह मंडी समिति के सभापति भी रहे हैं उन्होंने अधिकारियों से तोड़फोड़ की कार्रवाई करने से पहले उनके कागजात देख लेने की बात कही। जब उन्होंने अपनी भूमि के कागजात टीम को दिखाएं तो तहसील प्रशासन ने तीन दिन के बाद कार्यवाही करने की हिदायत दी। साथ ही कर्मचारियों को भी दीवार तोड़फोड़ के आदेश दे दिए इस पर कौशल किशोर अग्रवाल तथा उनके बड़े बेटे कम्पित अग्रवाल ने जेसीबी मशीन के सामने खड़ा होकर जेसीबी मशीन को चलने से रोका यह देख मौके पर मौके पर खड़े अधिकारी गुस्से में आ गए और उन्होंने कौशल किशोर अग्रवाल सहित उनके अन्य परिजनों को जबरदस्ती थाने भेज दिया।घटना की सूचना जब स्थानीय भाजपाइयों व अन्य लोगों को मालूम पड़ी तो सभी लोग थाने पर एकत्रित हो गए और थाने एवं सीओ ऑफिस के सामने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रकट किया तथा जमकर हंगामा काटा। वही कौशल किशोर अग्रवाल एवं उनके परिजनों का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने उनके साथ अभद्रता की है। कम्पित अग्रवाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद को लिखित शिकायत दी प्रार्थना पत्र दिया है।