WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। जायंट्रस ग्रुप ऑफ महिला शक्ति द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन सीबी गेस्ट हाउस में किया गया। शिविर में लगभग 800 लोगों की आंखों की जांच की गई।
नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन महापौर नूतन राठौर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश प्रेमी द्वारा फीता काटकर किया। वहीं सदर विधायक मनीष असीजा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्याम मोहन गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महापौर नूतन राठौर एवं सदर विधायक मनीष असीजा ने महिला शक्ति द्वारा आयोजित शिविर की प्रशंसा करते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। शिविर में लगभग 800 से अधिक रोगियों ने परीक्षण कराया। साथ ही 500 से अधिक रोगियों को निःशुल्क चश्मे एवं दवा वितरित की गई। इसके अलावा 100 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। जिनका जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान कोरोना वैक्सीन भी लगवाई गई। मंच राष्ट्रदीप सिंह, महिला शक्ति की अध्यक्षा वर्तिका जैन, अमित बंसल, संजय मित्तल, संजय अग्रवाल, अनिल मित्तल, विवेक माथुर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष कल्पना राजौरिया ने किया। प्रशासनिक निदेशिका एकता मित्तल और वित्त निदेशिका सीमा अग्रवाल ने चिकित्सकों और उनकी टीम का धन्यवाद किया। शिविर में मधु गर्ग, राखी बंसल, रीना गर्ग, रेनू अरोरा, शिखा, शीनू, तनु माथुर, पूनम गुप्ता, गौरी, झिलमिल, प्राची, राधिका, प्रिया, दीपाली, दीपा अग्रवाल, गुंजन, रश्मि अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh