शिकोहाबाद। समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने पर भावुक हुए पूर्व प्रत्याशी शिवप्रताप सिह यादव ने जनता से कहा कि बहुत प्रयास के बाद भी टिकट काटा गया है। कोई कदम उठाने से पहले मे अखिलश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने के बाद आपके बीच बैठकर निर्णय लिया जायेगा।
जसराना टिकट न मिलने समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी एवं वर्तमान में मजबूत दावेदार शिवप्रताप सिंह यादव ने समर्थकों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर अपने मन की बात को रखा। इस दौरान कहा धनबल के सामने जनबल हार गया। बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परिवार को बचाने के लिए जसराना की कुर्बानी दी है। फरीदा स्थिति पूर्व विधायक बलबीर सिंह बाबूजी की समाधि पर लोगों को संबोधित करते हुए शिवप्रताप सिंह यादव ने कहा मेरे पिता चार बार विधायक रहे। अगर उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन में बेईमानी का सहारा लेकर धन संग्रह कर मेरे लिए छोडा होता तो मुझे टिकट अवश्य मिल जाती। उन्होंने कहा उनकी भावना विधायक बनना नहीं वरन समाज एवं जनता की सेवा करना है। लोगों से राजनीति में न आने का आहवान करते हुए कहा कि मेहनत से कमाए धन से बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना। राजनीति मेहनतकश एवं इमानदारों की नहीं है। राजनीति में वहीं आदमी कामयाब होता है जो छल, कपट एवं बेइमानी से धन का संग्रह करता है। उन्होंने कहा कि 2017 में चुनाव हारने के बाद भी वो परेशान नहीं थे। जबकि वो दो मोर्चों पर हारे थे। उन्होंने नौकरी भी गंवाई थी और विधानसभा का चुनाव भी हार गए। उन्होंने कहा कि वो पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं। बताया कि सपा मुखिया ने मेरे लिए अंतिम समय तक प्रयास किया लेकिन परिवार को बचाने के लिए उन्होंने कुर्बानी दे दी। जनता एवं समर्थकों से कहा कि वो एक बार सपा मुखिया अखिलेश यादव से मिलना चाहते हैं उनसे मिलकर ही आगामी रणनीति के लिए आपके बीच बैठकर चर्चा की जाएगी। लोगों को संबोधित करते हुए शिवप्रताप सिंह यादव कई बार भावुक हो गए। उनके आंसू भी झलक उठे। टिकट कटने पर उनके समर्थकों एवं मौजूद जनमानस में भी रोष देखने को मिला। इस दौरान हजारों की संख्या में उनके समर्थक एवं आमजनमानस मौजूद रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर यादव, जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव, प्रवक्ता प्रवीण यादव, मनोज प्रधान, सुरजीत प्रधान, मनीष प्रधान, श्यामवीर प्रधान, प्रदीप यादव प्रधान, राजीव यादव, सुनील यादव, शैलेंद्र यादव, अमरपाल यादव, राजबहादुर प्रधान आदि उपस्थित रहे।