फिरोजाबाद। यातायात माह के अंतर्गत कोमल फाउंडेशन द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती रामबेटी सियाराम इंटर कॉलेज दौलतपुर में किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों तथा पोस्टरों के माध्यम से सिग्नलों के बारे जानकारी दी।
यातायात उप निरीक्षक रामबाबू गौतम ने कहा कि हमें सड़क पर चलते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। क्योंकि जब हम यातायात नियमों को अनदेखा करते हैं तो अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं तथा बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। जिससे आप बाइक चलाते समय सुरक्षित रहे। साथ ही छात्र-छात्राओं को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को भी समझाया गया। संस्था अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि हमें यातायात नियमों के पालन करने के साथ-साथ यातायात पुलिस का भी सहयोग करना चाहिए। तथा बाइक चलाते समय मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें और चैराहों व सड़कों पर लगे सिग्नलों का पालन करें। कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक विमलेश कुमार यादव, प्रधानाचार्या करुणा शर्मा, बृजमोहन, राकेश कुमार, इंडियन गांधी, दीपक कुमार, ओम प्रकाश यादव एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे !